डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने धार्मिक पुस्तक का विमोचन किया

WhatsApp Channel Join Now


जम्मू, 1 अप्रैल (हि.स.)। मंदिर श्री गीता भवन, रेलवे कॉलोनी, कृष्ण गंज दिल्ली द्वारा प्रकाशित वर्ष के दौरान धार्मिक त्योहारों और आयोजनों की जानकारी देने वाली कैलेंडर पुस्तक का आज यहां डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने विमोचन किया। प्रसिद्ध लेखक गोपाल शर्मा और राम पार्षद शर्मा द्वारा लिखित इस पुस्तक का विमोचन डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा द्वारा अन्य सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के सहयोग से आयोजित एक समारोह के दौरान किया गया। डीबीपीएस के अध्यक्ष एडवोकेट पीसी शर्मा ने समारोह की अध्यक्षता की जबकि पूर्व उपायुक्त बीएस जामवाल, एनएमसी अध्यक्ष सुभाष शास्त्री मुख्य अतिथि थे।

प्रकाशक ने घोषणा की कि पुस्तक की लगभग पांच हजार प्रतियां जम्मू के लोगों के बीच वितरित की जाएंगी ताकि उन्हें वर्ष भर होने वाली धार्मिक गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल सके। जम्मू यात्रा पैकेज। इस अवसर पर बोलते हुए वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि पुस्तक के लेखकों का ब्राह्मण सभा से जुड़ाव है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मंदिर की प्रबंधन समिति श्री गीता भवन भविष्य में भी सहयोग करता रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story

News Hub