लाहौल स्पिति और पांगी क्षेत्र में स्थगित बोर्ड परीक्षाएं बुधवार से

WhatsApp Channel Join Now
लाहौल स्पिति और पांगी क्षेत्र में स्थगित बोर्ड परीक्षाएं बुधवार से


धर्मशाला, 25 मार्च (हि.स.)।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र लाहौल-स्पिति जिला व चंबा जिला के पांगी क्षेत्र में मौसम के कारण स्थगित परीक्षाओं का संचालन 26 मार्च से तीन अप्रैल तक करवाया जाएगा। जिला चंबा के पांगी और जिला लाहौल-स्पीति के अंतर्गत स्थापित समस्त परीक्षा केंद्रों की मौसम के कारण चार से आठ मार्च तक परीक्षाएं स्थगित हो गई थी। पांगी और लाहौल-स्पीति में मौसम प्रतिकूल होने के चलते स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठवीं, दसवीं, नौवीं, जमा एक व जमा दो कक्षाओं के नियमित व एसओएस परीक्षार्थियों की चार से आठ मार्च तक आयोजित होने वाली परिक्षाओं को छात्र हित में स्थगित कर दिया था।

बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 26 मार्च बुधवार को आठवीं एसओएस और दसवीं के नियमित व एसओएस के परीक्षार्थियों की हिंदी की परीक्षा प्रात: कालीन सत्र में आठ बजकर 45 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। 27 मार्च को नौंवीं कक्षा की गणित की परीक्षा सायंकालीन सत्र एक बजकर 45 बजे से शाम पांच बजे तक, दसवीं के नियमित व एसओएस की म्यूजिकल (वोकल) परीक्षा और जमा एक की अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 28 मार्च को आठवीं एसओएस की संस्कृत परीक्षा प्रात: कालीन सत्र, दसवीं की नियमित व एसओएस की अंग्रेजी परीक्षा प्रात:कालीन सत्र और जमा एक नियमित परीक्षार्थियों की पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा सायंकालीन सत्र में आयोजित की जाएगी। 29 मार्च को आठवीं एसओएस की ड्राइंग, नौंवीं की सोशल साइंस, दसवीं की फायनांसियल लिटरेसी और जमा एक की ज्योग्राफी की परीक्षा का आयोजन सायंकालीन सत्र में किया जाएगा।

बोर्ड सचिव ने बताया कि जमा दो के नियमित व एसओएस परीक्षार्थियों की परीक्षा प्रात: कालीन में आयोजित की जाएगी, जिसमें 27 मार्च को फिजिक्स, 29 मार्च को अंग्रेजी, एक अप्रैल को इकोनोमिक्स, दो अप्रैल को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और तीन अप्रैल को फायनांसियल लिटरेसी की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story

News Hub