सिरमौर में दशमेश सेवा सोसायटी ने शुरू की एंबुलेंस सेवा

WhatsApp Channel Join Now
सिरमौर में दशमेश सेवा सोसायटी ने शुरू की एंबुलेंस सेवा


नाहन, 27 मार्च (हि.स.)। जिला सिरमौर में समाज सेवा के क्षेत्र में दशमेश सेवा सोसायटी और दशमेश रोटी बैंक ने एक और सराहनीय कदम उठाया है। सोसायटी ने गुरु गोबिंद सिंह महाराज की कृपा से रोगियों और अन्य लोगों को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए एक अत्याधुनिक एंबुलेंस सेवा शुरू की है जिसमें ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस सेवा का शुभारंभ वीरवार को डीसी सिरमौर एल.आर. वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया।

डीसी सिरमौर एल.आर. वर्मा ने इस सेवा को सराहते हुए कहा कि यह पहल जिला सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित होगी। अब उन्हें अस्पताल तक पहुंचने में कोई समस्या नहीं होगी और वे समय पर इलाज के लिए अस्पतालों तक पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि दशमेश रोटी बैंक का यह कदम जिले के लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story

News Hub