हिमाचल में अफसर शाही पूरी तरह से बेलगाम : मेलाराम शर्मा 

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 22 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश की अफसर शाही पूरी तरह से बेलगाम हो गई है और प्रदेश के उच्च अधिकारियों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कोई कंट्रोल नहीं रह गया है। प्रदेश सरकार पर यह आरोप लगाते हुए सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा ने कहा की हाल ही में पावर कारपोरेशन के इंजीनियर विमल नेगी द्वारा उच्च अधिकारियों की प्रताड़़ना के कारण की गई आत्महत्या के बाद यह साफ हो गया है कि हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार का अपने अफसरों पर कोई नियंत्रण नहीं है और ऐसा लगता है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई संवैधानिक इकाई मानो है ही नहीं।

जिला प्रवक्ता ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि इस निकम्मी सरकार का राज्य के अधिकारियों पर कोई कंट्रोल नहीं है और अधिकारी मनमाने ढंग से तानाशाही रवैया अपना कर अपने विभाग चला रहे हैं ।

जिला प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि हाल ही में एसपी विजिलेंस भूपेंद्र नेगी के ताजा बयान से यह पूरी तरह साबित हो गया है की उच्च अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को नाजायज ढंग से सरेआम प्रताड़ित कर रहे हैं और पूरे प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

मेलाराम शर्मा ने कहा कि अभी उच्च अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद विमल नेगी की आत्महत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ और दूसरी तरह एसपी विजिलेंस जैसे बड़े अधिकारी द्वारा पुलिस महकमे के ही उच्च अधिकारीयों द्वारा अपने सीनियर अधिकारियों की प्रताड़ना के मामले ने हिमाचल प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है और बेलगाम अफसरशाही पर अनेक प्रश्न पैदा कर दिए हैं।

उन्होंने कहा कि इस वारदात से छोटे कर्मचारी की मनोदशा का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि वह किन परिस्थितियों में कार्य निष्पादन कर रहे होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story

News Hub