सनातन संस्कृति के प्रचार -प्रसार के लिए सुंदरकांड का पाठ

जयपुर, 24 मार्च (हि.स.)। ब्रह्मपुरी माउट रोड स्थित श्री नहर के गणेश मंदिर प्रांगण में विप्र महासंघ सेवा समिति जयपुर राजस्थान के तत्वावधान में रविवार को एक साधारण सभा का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष मेघासिंधु शर्मा एवं जयपुर जिला अध्यक्ष पंडित मानव शर्मा युवाचार्य मंदिर श्री नहर के गणेश जी जयपुर के सानिध्य में ब्राह्मणों के उत्थान के लिए समग्ररुप से विप्र बंधुओं के समक्ष विचार विमर्श किया गया।
इस सभा का मुख्य उद्देश्य ब्राह्मणों के आरक्षण,समिति की वेब साईट व पेज से अधिक से अधिक ब्राह्मणों को जोड़कर अपनी बात रखने के लिए मंच प्रदान करना,ब्राह्मणों का यज्ञोपदीत संस्कार करवाकर ग्रीष्मकालीन भेदिक शिविर लगाना,ब्राह्मण-बालक -बालिका को ज्योतिष कर्मकांड की शिक्षा निशुल्क प्रदान कर संस्कृत भाषा का ज्ञान करवाना,आर्थिक रुप से पिछडे़ प्रतिभावान बालक-बालिकाओं के लिए संस्था स्तर पर सहयोग प्रदान करना,पुजारियों व अपेक्षित मंदिरों के लिए सरकारी स्तर पर मूलभूत सहयोग दिलवाने का प्रयास करना व समय-समय पर जयपुर के प्रत्येक वार्ड में सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार करने व ब्राह्मणों को जोड़ने के लिए श्री हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पाठ का आयोजन करना सुनिश्चित किया गया। सभा के अन्त में प्रदेशाध्यक्ष एवं जयपुर जिला अध्यक्ष ने उपस्थित बन्धुओं का स्वागत कर आभार प्रकट किया
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश