सिंध सपूत क्रान्तिकारी हेमू कालानी विषय पर हुई संगोष्ठी

लखनऊ, 24 मार्च(हि.स.)। लखनऊ में सिंधु भवन में उत्तर प्रदेश सिन्धी अकादमी द्वारा शहीद हेमू कालानी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर ’’सिंध सपूत क्रान्तिकारी हेमू कालानी’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान झूलेलाल जी की प्रतिमा पर अकादमी निदेशक अभिषेक कुमार ’अखिल’, नानकचन्द लखमानी, राजाराम भागवानी, प्रकाश गोधवानी, दुनीचन्द ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम वक्ता लविका ने सिंध के सपूत हेमू कालानी के गुणों का वर्णन किया व हेमू कालानी की न्यायालय में अंग्रेज जज के साथ हुयी बहस का जीवन्त चित्रण किया। अकादमी निदेशक अभिषेक कुमार अखिल ने बताया कि आज हेमू जैसे युवाओं की जानकारी पूरे देश में देना आवश्यक है ताकि सब उससे प्रेरणा ले सकें। हेमू जैसे वीरों की हर देश को जरूरत होती है। आज हम सबकों देश के विकास में मिलकर आगे बढ़़ने की जरूरत है। संगोष्ठी कार्यक्रम में डॉक्टर हीरानंद, हरीश अडवानी, दीपक लालवानी, संतराम चंदवानी, पटेल दास, गीता, रवि यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र