धमतरी के बोराई क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर की ज्ञापन सौंपा

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी के बोराई क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर की ज्ञापन सौंपा


धमतरी, 24 मार्च (हि.स.)।जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र बोराई के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण 24 मार्च को विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने लो वोल्टेज, पेयजल, सिविल अस्पताल में स्टाफ की कमी सहित अन्य समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

सोमवार को बोराई क्षेत्र के चार ग्राम पंचायत लिखमा, मैनपुर, घुटकेल और बोरई के निर्वाचित जनप्रतिनिधि और ग्रामीण विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। बोरई सरपंच माखन सलाम, मैनपुर सरपंच सुरेंद्र नेताम, घुटकेल सरपंच कुसुमलता, लिखमा सरपंच राधा बाई, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, ग्रामीण कैलाश जैन ने बताया कि 18 मार्च को बोराई क्षेत्र के चार ग्राम पंचायतों के आठ ग्रामों के निवासी एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार क्षेत्र की विभिन्न मूलभूत समस्या का निराकरण करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने आए है। क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से घरों में पानी नहीं पहुंच रहा। किसानों को फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है। बच्चों की परीक्षाएं चल रही है। सिहावा से बोराई मुख्य मार्ग जर्जर हो गया है। जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। रोड खराब होने से राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे है।

सिहावा विधानसभा क्षेत्र में दो सिविल अस्पताल नगरी और बोरई में है। लेकिन बोरई में स्टाफ की कमी से स्वास्थ्य सेवा का बदहाल है।इस क्षेत्र की जनता उपचार के लिए बस्तर और ओडिशा पर निर्भर है।ग्रामीणों ने मांग की है कि बेलरगांव से सीतानदी मार्ग में पुल निर्माण और सड़क बनाया जाएं ताकि तहसील मुख्यालय आने जाने में ग्रामीणों को सुविधा मिल सकें। ग्राम घुटकेल में पीएचई विभाग द्वारा दो बोर खनन किया गया है। लेकिन अभी उसमें मोटर नहीं डाला गया है। बोरई क्षेत्र की समस्याओं पर कार्यवाही के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान जनपद सदस्य सोमराज वट्टी, वीरेंद्र यादव, अमर सिंह, दुर्योधन नेताम, बीजू राम मरकाम, जगेश्वर ध्रुव, राजेश समरथ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story