वाराणसी : चोरी-छिनैती के आभूषणों की कर रहा था खरीद-बिक्री, पुलिस ने आरोपित को पकड़ा

वाराणसी। थाना बड़ागांव पुलिस टीम ने चोरी व छिनैती के आभूषणों की खरीद-बिक्री में संलिप्त वांछित अभियुक्त बलराम सेठ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 3,000 रुपये बरामद किए गए हैं, जो उसने चोरी के आभूषण बेचकर प्राप्त किए थे। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
Also Read - सर्द हवा के कारण कई जिलों में गिरा पारा
पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ और चोरी/छिनैती के मामलों में सख्त कार्रवाई के तहत पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन और अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थाना बड़ागांव पुलिस टीम ने सूचना पर बलराम सेठ को ग्राम मूलगंज गेट बसनी के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान बलराम सेठ ने बताया कि उसने 21 मार्च 2025 को अपने परिचित विशाल मौर्या से चोरी/छिनैती की तीन सोने की चेन खरीदी थी। इसके बदले उसने विशाल को 90,000 रुपये नकद दिए।
बलराम ने चोरी की चेन को गलाकर नए आभूषण बनवाए और बेचकर 10,000 रुपये का लाभ कमाया। उसने बताया कि 22 मार्च 2025 को विशाल मौर्या पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गया था, जिसके कारण वह फरार होने की कोशिश कर रहा था। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह, एसआई अमित कुमार पाण्डेय, प्रेम कुमार, मयंक सिंह, हेडकांस्टेबल सूर्यनाथ यादव व कांस्टेबल प्रिंस यादव शामिल रहे।