नारनौल: बेहतर लिंग अनुपात पर सतनाली-2 पंचायत को बेस्ट विलेज अवार्ड

WhatsApp Channel Join Now
नारनौल: बेहतर लिंग अनुपात पर सतनाली-2 पंचायत को बेस्ट विलेज अवार्ड


-उपायुक्त ने तीन छात्राओं को 75, 45 व 30 हजार से किया पुरस्कृत

नारनौल, 24 मार्च (हि.स.)। नारनौल के गांव सतनाली-2 पंचायत को लिंग अनुपात में प्रथम पायदान पर आने पर सोमवार को सरकार की योजना अनुसार गांव की तीन होनहार बेटियों को साेमवार काे पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों तथा योजनाओं के चलते लड़कियां अब हर क्षेत्र में राष्ट्र का नाम रोशन कर रही हैं। यह हम सबके लिए बड़े ही गर्व की बात है। उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग की जिला समुचित प्राधिकरण (पी.सी. एण्ड पी.एन.डी.टी.) कार्यालय की ओर से आयोजित बेस्ट विलेज अवार्ड वितरण समारोह में बोल रहे थे।

उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को सार्थक करने के लिए जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार की योजना के अनुसार हर वर्ष स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर लिंग अनुपात वाले गांव के सरकारी स्कूल की मैट्रिक कक्षा में अधिक अंक लेने वाली तीन बेटियों को सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में सतनाली-2 की मैट्रिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली तीन बेटियों को क्रमशः 75 हजार, 45 हजार और 30 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि का चैक सौंपा। उन्होंने बताया कि इस गांव की वर्षा पुत्री जगदीश ने मैट्रिक परीक्षा में 90.20 प्रतिशत, खुशबू पुत्री संजय ने 89.60 प्रतिशत, आशा पुत्री मानसिंह ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सिविल सर्जन डॉ नवीन कुमार ने बताया कि इस गांव में पिछले साल में 58 में से 26 लड़के 32 लड़कियां पैदा हुई है। इस तरह लिंग अनुपात 1232 रहा।

उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने कहा कि अगर गांव या शहर में कोई भी व्यक्ति भ्रूण लिंग जांच करने जैसी गतिविधियों में लिप्त रहता है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन, नजदीकी सरकारी अस्पताल या कार्यालय सिविल सर्जन नारनौल में दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाता है। सरकार की तरफ से प्रोत्साहन के रूप में एक लाख रूपये की राशि भी दी जाती है। इस मौके पर नगराधीश मंजीत कुमार, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, ग्राम सरपंच मनीषा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतनाली के एसएमओ डॉ विक्रम दिसोदिया, बीएसी जोगेंद्र तथा सीडीपीओ कांता देवी व अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story

News Hub