झज्जर : पहले नौ हजार रुपये पर 2800 रुपये का लाभ दिखाकर फंसाया फिर ठग लिए 1.38 लाख रुपये

झज्जर, 26 मार्च (हि.स.)। साइबर ठगों ने बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति को कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर पहले 9000 रुपये पर 2800 रुपये का लाभ दिखाया, फिर 1.38 लाख रुपये ठग लिए। ठगी के शिकार हुए व्यक्ति की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना झज्जर की पुलिस टीम ने मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
साइबर क्राइम थाना झज्जर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति के पास 22 जनवरी 2025 को एक अनजान आईडी से पैसे कमाने का मैसेज शिकायतकर्ता को टेलीग्राम से प्राप्त हुआ। इस व्यक्ति को व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड कर दिया जिसमें और भी लोग जुड़े हुए थे। ग्रुप में जुड़े इन लोगों ने उसको अलग-अलग प्रॉफिट के लिए टास्क भेजें। व्यक्ति ने 9000 रुपये एक टास्क पर लगा दिए। इसके बदले में उसको 2800 रुपये का मुनाफा मिला। फिर उसको दूसरा टास्क मिला और शातिरों के कहने पर 138000 रुपये उनके बताए गए खाते में डाल दिए। परंतु इसमें उसे कोई भी रिटर्न पेमेंट नहीं मिली। जिससे उसको शक हुआ कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। व्यक्ति ने आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम थाना झज्जर में मामला दर्ज करवा दिया।
थाना प्रभारी अजय मलिक ने बताया कि मुख्य सिपाही देवेंद्र कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जयपुर जिले की गांव मंडी के निवासी दीपक, रबी बुनकर और विशाल के रूप में की गई है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार तीनों को न्यायिक हिरासत में झज्जर जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज