रेवाड़ी: स्वास्थ्य मंत्री ने मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

रेवाड़ी, 1 अप्रैल (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना ने इस वर्ष सफलतम 10 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि बीते एक दशक में इस योजना ने भारत में लैंगिक समानता और बच्चियों की स्थिति में सुधार लाने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल के लिंगानुपात के डाटा आधार पर उनका स्वयं का गांव रामपुरा 5 हजार से ज्यादा आबादी वाले गांवों में रेवाड़ी जिला में पहले पायदान पर रहा है। गांव की इस उपलब्धि पर तथा आज गांव की मेधावी छात्राओं को सम्मानित करते हुए उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव मंगलवार को जिला के गांव रामपुरा में आयोजित लिंगानुपात पर आधारित मेधावी सम्मान समारोह में छात्राओं को सम्मानित करने उपरांत समारोह को संबोधित कर रही थी। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के जनवरी 2024 से लेकर दिसंबर 2024 तक के लिंगानुपात के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो गांव रामपुरा की कुल जनसंख्या 5201 है, इसमें एक साल के दौरान कुल 56 नवजात शिशुओं ने जन्म लिया, इनमें 32 बेटियां तथा 24 बेटे शामिल हैं। ऐसे में लिंगानुपात का प्रतिशत 1333.333 बनता है। उन्होंने ग्रामवासियों का आह्वान किया कि वे बेटियों को बचाएं और उन्हें खूब पढ़ाएं-लिखाएं। उन्होंने कहा कि वे भी इस गांव की बेटी हैं और उन्हें इस बात पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि आज की बेटियां हर क्षेत्र में देश-प्रदेश का मान बढ़ा रही है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान ने लोगों की धारणा बदलकर रख दी है। इस अभियान के चलते अब लोग बेटियों को बचाने के साथ-साथ बेटियों की पढाई-लिखाई पर और अधिक ध्यान देने लगे हैं और बेटा-बेटी को समान दृष्टि से देखते हैं।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, पूर्व जिला पार्षद नीतू चौधरी, सरपंच नरेश यादव नरु, प्रदीप ठेकेदार नारायणपुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला