मिर्जामुराद में किशोर रहस्यमय तरीके से लापता, अपहरण का मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के ठठरा गांव में 15 वर्षीय किशोर बीते तीन दिनों से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता है। इससे परिजन चिंतित हैं। परिजनों की तहरीर पर पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। 

किशोर के पिता गौतम कुमार के अनुसार उनका पुत्र गौरव बुधवार से अचानक लापता हो गया। परिवार के सदस्यों ने आसपास के गांवों, रिश्तेदारों और संभावित ठिकानों पर काफी तलाश की, लेकिन गौरव का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। तीन दिन की लगातार खोजबीन के बाद जब कुछ भी पता नहीं चला, तो परिजनों ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मिर्जामुराद पुलिस ने गौतम कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब किशोर की तलाश में जुट गई है और उसके मोबाइल लोकेशन, दोस्तों व आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

Share this story