उज्जैन में शराबबंदी है....इसलिए आबकारी विभाग शराब लेकर पहुंचा चौबीसखंबा माता मंदिर

उज्जैन, 5 अप्रैल (हि.स.)। शनिवार को चैत्र नवरात्र की महाष्टमी पर श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा द्वारा नगर पूजा का आयोजन किया गया। नगर पूजा चौबीस खंबा माता मंदिर पर देवी महामाया और महालया के पूजन ओर मदिरा के भोग से प्रारंभ होती है। नगर पूजा के दौरान 27 किमी लम्बी मदिरा की धारा चलती है। ऐसा प्रतिवर्ष चैत्र एवं शारदीय नवरात्र की महाष्टमी पर होता है।
चूंकि 01 अप्रैल से धार्मिक नगरी उज्जैन में शराबबंदी लागू हो गई है,ऐसे में नगर निगम सीमा में शराब की दुकानें बंद हो गई है। ऐसे में शनिवार प्रात: प्रशासन के निर्देश पर परंपराओं का पालन करने हेतु आबकारी विभाग के अधिकारी चौबीस खंबा माता मंदिर एक पेटी देशी शराब तथा दो बोतल अंगे्रजी शराब लेकर पहुंचे। इधर पूजन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरीजी महाराज,समाजसेवी नारायण यादव एवं एसपी प्रदीप शर्मा ने किया। पश्चात चांदी के पात्र में मदिरा रखकर देवी को भोग लगाया गया। इसके बाद नगर पूजा प्रारंभ हुई। नगर पूजा में निरंजनी अखाड़ा के महामण्डलेश्वर सह चारधाम मंदिर के पीठाधीश्वर शांति स्वरूपानंद गिरि,महामण्डलेश्वर प्रेमानंदपुरी जी आदि शामिल हुए। नगर पूजा के दौरान विभिन्न 40 देवी,हनुमान,भैरव मंदिरों पर वहां की पूजाक्रम अनुसार पूजा की गई और यात्रा समापन के बाद महाकाल मंदिर का शिखर ध्वज बदला गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल