रेवाड़ी: युवाओं को नशे से बचाने के लिए नागरिक आएं आगे: अभिषेक मीणा


रेवाड़ी, 26 मार्च (हि.स.)। किशोरावस्था में युवा शक्ति को नशे की लत से बचाने के लिए प्रशासन के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध नागरिक अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
जहां कहीं भी मादक पदार्थ बिक्री होने अथवा सेवन का पता चलता है तो उक्त जानकारी टोल फ्री नंबर 1933 पर रिपोर्ट की जा सकती है।
यह बात उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बुधवार को कही। उपायुक्त मीणा व एसपी डॉ. मयंक बुधवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय नार्को समन्वय कमेटी की बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे।
अभिषेक मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए जिला रेवाड़ी में नशा मुक्त रेवाड़ी करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की श्रृंखला में नशा मुक्ति का संदेश देने के उद्देश्य से एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम थीम से 8-9 अप्रैल को रेवाड़ी भी पहुंचेगी जो जिला के गांव व शहरी क्षेत्र को कवर करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित भी करेगी।
उन्होंने जिले में नशे के खात्मे को लेकर पुलिस के अलावा सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे व्यापक रणनीति तथा आपसी तालमेल के साथ काम करें।
नशे की लत ने जिन युवाओं को गिरफ्त में ले लिया है, उनके पुनर्वास के लिए भी ठोस प्रयास किए जाएं। अधिकारियों से कहा गया कि वे नशा करने वालों की पहचान करें और उनकी काउंसलिंग करवाएं। इस कार्य में पुलिस विभाग का भी सहयोग लिया जाए। जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन के साथ-साथ विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थियों को नशा न करने बारे जागरूक किया जाए। इस मौके पर एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव, सीटीएम प्रीति रावत सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला