फरीदाबाद की नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण बतरा जोशी ने ली शपथ

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद की नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण बतरा जोशी ने ली शपथ


फरीदाबाद, 25 मार्च (हि.स.)। फरीदाबाद से भाजपा की नव निर्वाचित मेयर प्रवीण बतरा जोशी ने पंचकुला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में शपथ ग्रहण की है। शपथ ग्रहण के दौरान ष्टरू नायब सैनी और स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल मौजूद सहित अन्य मंत्रीगण मौजूद रहे। पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में कराए गए कार्यक्रम फरीदाबाद से भाजपा की नव निर्वाचित मेयर प्रवीण जोशी ने शपथ ले ली है।

शपथ ग्रहण समारोह में नगर निगमों के मेयर, नगर परिषदों के चेयरमैन और नगर पालिकाओं के अध्यक्षों को अलग-अलग शपथ दिलाई गई। भाजपा की तरफ से निकाय चुनाव में भाजपा की तरफ से चुनाव लडऩे वाली प्रवीण जोशी ने करीब 3.17 लाख वोटों से कांग्रेस की उम्मीदवार लता रानी को हराया है। प्रवीण जोशी की राज्य में हुए 10 नगर निगमों के चुनाव में यह अंतर के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही। प्रवीण जोशी को 4 लाख 16 हजार 927 वोट मिले। वहीं कांग्रेस की लता रानी को 1 लाख 75 वोट ही मिले। प्रवीण जोशी का ये पहला चुनाव था। फरीदाबाद निकाय के इस बार के चुनाव में भाजपा ने 40 वार्ड में जीत हासिल की है। भाजपा के टिकट पर चुनाव लडऩे वाले 46 में पार्षद उम्मीदवारों में से 40 विजयी हो पाए है। जबकि कांग्रेस का केवल एक ही वार्ड से पार्षद जीत पाया है। इसके अलावा 5 वार्ड में आजाद उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story

News Hub