एशियन चैंपियनशिप: सुनील कुमार ने 87 किग्रा ग्रीको-रोमन कुश्ती में जीता कांस्य पदक

अम्मान, 26 मार्च (हि.स.)। भारतीय पहलवान सुनील कुमार ने मंगलवार को एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में 87 किलोग्राम ग्रीको-रोमन वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
कांस्य पदक मुकाबले में सुनील ने चीन के जियाक्सिन हुआंग को हराया। इससे पहले वह सेमीफाइनल में हारकर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गए थे।
Also Read - शनि अमावस्या के अवसर पर परमंडल में लंगर का आयोजन
2019 में रजत पदक जीतने वाले सुनील की कोशिश अपनी पुरानी फॉर्म को वापस पाने की है। उन्होंने प्रतियोगिता की शुरुआत ताजिकिस्तान के सुखरोब अब्दुलखाएव के खिलाफ दमदार अंदाज में की, जहां उन्होंने दूसरे पीरियड में 10-1 से बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि, सेमीफाइनल में ईरान के यासीन यज्दी ने 3-1 से हराकर उनका फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने कांस्य के लिए मुकाबला खेला।
सागर ठाकरान की चुनौती खत्म, अन्य भारतीय पहलवानों का भी संघर्ष जारी
सागर ठाकरान (77 किग्रा) ने अपने क्वालीफिकेशन मुकाबले में जीत दर्ज की, लेकिन क्वार्टरफाइनल में जॉर्डन के अमरो सादेह के खिलाफ 10-0 से हार गए। सादेह ने पार टेरे (ग्राउंड) पोजीशन से चार अंकों की शानदार थ्रो लगाकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब सागर का आगे का सफर उनके प्रतिद्वंद्वी की सेमीफाइनल की जीत-हार पर निर्भर करता था।
वहीं, उमेश (63 किग्रा) क्वालीफिकेशन राउंड में हार गए, जबकि नितिन (55 किग्रा) और प्रेम (130 किग्रा) भी शुरुआती दौर में बाहर हो गए।
भारतीय ग्रीको-रोमन पहलवानों के लिए यह प्रतियोगिता अब तक चुनौतीपूर्ण रही है, लेकिन सुनील कुमार का कांस्य पदक इस कठिन संघर्ष के बीच टीम इंडिया के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे