सोनीपत में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने 11905 चालान किए

सोनीपत, 25 मार्च (हि.स.)। सोनीपत
पुलिस ने फरवरी माह में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराधियों पर लगाम कसने के
लिए व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 11,905 वाहन
चालकों के चालान किए गए।
पुलिस
प्रवक्ता रविंद्र सिंह के अनुसार, पुलिस आयुक्त नाजनीन भसीन के आदेशानुसार और ट्रैफिक
उपायुक्त नरेंद्र कादयान के निर्देशन में सोनीपत पुलिस की ट्रैफिक टीमों ने राष्ट्रीय
राजमार्गों, चौक-चौराहों और सबडिवीजन स्तर पर पूरे फरवरी माह में चेकिंग अभियान चलाया।
मोटर वाहन अधिनियम के तहत उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान वाहन
चालकों को ट्रैफिक और लेन ड्राइविंग नियमों के प्रति जागरूक किया गया। ब्लैक फिल्म
लगे वाहनों से फिल्म हटाने की कार्रवाई भी की गई।
फरवरी
माह में किए गए चालान
अपराध
चालान
की संख्या
कम
उम्र में वाहन चलाना
3
मोबाइल
फोन का इस्तेमाल
3
लाल
बत्ती जंप
2
गलत
ड्राइविंग
15
तेज
रफ्तार
4514
शराब
पीकर वाहन चलाना
74
गलत
साइड ड्राइविंग
696
बिना
हेलमेट
895
ट्रिपल
राइडिंग
458
अनधिकृत
इंजन/संरचना
14
काली
फिल्म
89
साइलेंसर
बुलेट पटाखा
132
बिना
सीट बेल्ट
254
बिना
नंबर प्लेट
858
बिना
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
606
अन्य
अपराध
2252
वाहन
जब्त
153
ऑटो
चालान
134
लेन
परिवर्तन
1616
गलत
पार्किंग
1495
इस चेकिंग
अभियान के तहत संदिग्धों की तलाशी भी ली गई। हाईवे पर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों
और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को लगातार जागरूक
किया जा रहा है। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वालों, बिना नंबर प्लेट की
गाड़ियों और पटाखे बजाने वाले बुलेट मोटरसाइकिलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे
वाहनों को सीज भी किया गया।
पुलिस
उपायुक्त ट्रैफिक एवं क्राइम नरेंद्र कादयान ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन
के सफर को सुरक्षित बनाना है। वाहन चालकों से अपील की गई कि वे सीमित गति में वाहन
चलाएं, ट्रैफिक नियमों और लेन ड्राइविंग का पालन करें, रॉन्ग पार्किंग न करें। सुरक्षित
चलें, सुरक्षित रहें और अपने जीवन तथा दूसरों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना