सोनीपत में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने 11905 चालान किए

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने 11905 चालान किए


सोनीपत, 25 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

पुलिस ने फरवरी माह में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराधियों पर लगाम कसने के

लिए व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 11,905 वाहन

चालकों के चालान किए गए।

पुलिस

प्रवक्ता रविंद्र सिंह के अनुसार, पुलिस आयुक्त नाजनीन भसीन के आदेशानुसार और ट्रैफिक

उपायुक्त नरेंद्र कादयान के निर्देशन में सोनीपत पुलिस की ट्रैफिक टीमों ने राष्ट्रीय

राजमार्गों, चौक-चौराहों और सबडिवीजन स्तर पर पूरे फरवरी माह में चेकिंग अभियान चलाया।

मोटर वाहन अधिनियम के तहत उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान वाहन

चालकों को ट्रैफिक और लेन ड्राइविंग नियमों के प्रति जागरूक किया गया। ब्लैक फिल्म

लगे वाहनों से फिल्म हटाने की कार्रवाई भी की गई।

फरवरी

माह में किए गए चालान

अपराध

चालान

की संख्या

कम

उम्र में वाहन चलाना

3

मोबाइल

फोन का इस्तेमाल

3

लाल

बत्ती जंप

2

गलत

ड्राइविंग

15

तेज

रफ्तार

4514

शराब

पीकर वाहन चलाना

74

गलत

साइड ड्राइविंग

696

बिना

हेलमेट

895

ट्रिपल

राइडिंग

458

अनधिकृत

इंजन/संरचना

14

काली

फिल्म

89

साइलेंसर

बुलेट पटाखा

132

बिना

सीट बेल्ट

254

बिना

नंबर प्लेट

858

बिना

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

606

अन्य

अपराध

2252

वाहन

जब्त

153

ऑटो

चालान

134

लेन

परिवर्तन

1616

गलत

पार्किंग

1495

इस चेकिंग

अभियान के तहत संदिग्धों की तलाशी भी ली गई। हाईवे पर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों

और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को लगातार जागरूक

किया जा रहा है। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वालों, बिना नंबर प्लेट की

गाड़ियों और पटाखे बजाने वाले बुलेट मोटरसाइकिलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे

वाहनों को सीज भी किया गया।

पुलिस

उपायुक्त ट्रैफिक एवं क्राइम नरेंद्र कादयान ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन

के सफर को सुरक्षित बनाना है। वाहन चालकों से अपील की गई कि वे सीमित गति में वाहन

चलाएं, ट्रैफिक नियमों और लेन ड्राइविंग का पालन करें, रॉन्ग पार्किंग न करें। सुरक्षित

चलें, सुरक्षित रहें और अपने जीवन तथा दूसरों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub