पलवल : स्कूली छात्रों को एआई से लेकर नई शिक्षा नीति तक की जानकारी दी

पलवल, 24 मार्च (हि.स.)। पलवल के एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस इंटरेक्टिव सत्र में विशेषज्ञों ने छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में करियर के अवसरों की जानकारी दी। विशेषज्ञों ने विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी में उपलब्ध करियर विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रत्येक क्षेत्र में आवश्यक व्यक्तित्व लक्षणों और नौकरी के विवरण पर प्रकाश डाला। छात्रों को स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के बारे में बताया गया। साथ ही प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों की जानकारी भी दी गई।
सत्र में अध्ययन कौशल पर विशेष ध्यान दिया गया। वक्ताओं ने प्रभावी ज्ञान प्राप्ति के लिए विभिन्न तकनीकों और विधियों पर चर्चा की। छात्रों को एआई, नई तकनीकों, जीवन कौशल और विदेशी विश्वविद्यालयों की प्रवेश प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। डॉ. केके गुप्ता, एमडीयू (महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक) के रजिस्ट्रार ने नई शिक्षा नीति 2020 और सीयूईटी पर चर्चा की। उन्होंने शिक्षा के आधुनिकीकरण और बहुविषयक शिक्षा पर जोर दिया। सीबीएसई मेंटर डॉ. सीबी मिश्रा ने बोर्ड की नई पहलों की जानकारी दी। डॉ. मनीष झा ने जनरेटिव एआई के महत्व पर प्रकाश डाला। लाइफ स्किल्स कोच डॉ. संतुष्टि थापर ने एआई युग में मानवीय कौशल के महत्व को रेखांकित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग