पलवल : घर से 2 लाख की नकदी-जेवर चोरी, ग्रिल काटकर अंदर घसे चोर

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 21 मार्च (हि.स.)। जिले के हसनपुर में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की। मामले की सूचना पर शुक्रवार काे पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार मकान मालिक इंद्र ने बताया कि वह 10 मार्च को अपना घर बंद करके लोहिंगा कला गांव गए थे। 20 मार्च को उनके पड़ोसी हरीश ने फोन कर बताया कि उनके घर के बाहर दो सिलेंडर पड़े हैं। सूचना मिलते ही वह तुरंत घर पहुंचे। मकान के बाहर से ताले सही थे, लेकिन नीचे और ऊपर दोनों जगह खिड़कियों की ग्रिल कटी हुई थी। जब उन्होंने कमरों के दरवाजे खोले तो देखा कि गोदरेज की अलमारी, बेड और सन्दूक के ताले टूटे हुए थे। सारा सामान कमरों में बिखरा पड़ा था। मकान मालिक ने तुरंत 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया जांच में पता चला कि चोर अलमारी में रखे 2 लाख रुपए नकद और लाखों के सोने-चांदी के गहने ले गए। इसके अलावा घर से अन्य कीमती सामान व कपड़ों को भी अपने साथ ले गए। हसनपुर थाना प्रभारी मलखान सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। चोरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story