प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देगी हरियाणा विधानसभा

WhatsApp Channel Join Now
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देगी हरियाणा विधानसभा


- स्पीकर बोले, सभी विधायकों के लिए होगा सेमिनार

चंडीगढ़, 27 मार्च (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने प्रदेशभर के जनप्रतिधियों से प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया है। गुरुवार को बजट सत्र के दौरान सदन को संबोधित करते हुए विस अध्यक्ष ने कहा कि प्राकृतिक खेती समय की आवश्यकता है और बहुत से किसान इसमें बहुत अच्छा कार्य भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती को लेकर उचित वातावरण बनाने की जरुरत है, इसके लिए पंचायत स्तर, ब्लॉक समिति, जिला परिषद, विधायक और सांसद तक सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

विस अध्यक्ष कल्याण ने कहा कि जनप्रतिनिधि लोगों को रासायनिक खेती और प्राकृतिक खेती के अंतर को ठीक तरीके से समझा सकते हैं। इसके लिए चुने हुए प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्रों में किसानों से गोष्ठी करके तथा छोटे-छोटे समूह बनाकर बड़ा योगदान देना चाहिए। नि:संदेह हमें इस कार्य को करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वे आने वाले समय में हरियाणा विधान सभा की तरफ से एक योजना बनाकर सभी सदस्यों के लिए प्राकृतिक खेती पर सेमिनार आयोजित करवाएंगे ताकि उसमें यह विषय अच्छी तरह से उठाया जा सके। उस सेमिनार में विषय विशेषज्ञ भी अपने विचार रखेंगे। सरकार की तरफ से भी विषय आएंगे और जो किसान प्राकृतिक खेती में अच्छा काम कर रहे हैं, उनको भी सेमिनार में आमंत्रित किया जाएगा। इससे दूसरे किसानों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story

News Hub