सोनीपत में नशे से मुक्ति की ओर हॉफ मैराथन, 30 मार्च को नशे को ना, जिंदगी को हां

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में नशे से मुक्ति की ओर हॉफ मैराथन, 30 मार्च को नशे को ना, जिंदगी को हां


सोनीपत, 26 मार्च (हि.स.)। हरियाणा

सरकार मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में नशे से मुक्त की ओर अभियान चला रही है।

इसी कड़ी में 30 मार्च 2025 को सोनीपत के दीनबंधू छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल में हॉफ मैराथन का आयोजन में कहेंगे नशे का ना,

जिंदगी को हां। उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले के युवा, सामाजिक, धार्मिक और शैक्षणिक

संगठन उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। मैराथन की शुरुआत मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि

के रूप में करेंगे।

मैराथन मुरथल विश्वविद्यालय से शुरू होकर अग्रसेन चौक, सेक्टर-14

और 15, महराणा प्रताप चौक, ट्रक यूनियन, दिवान फार्म चौक और सेक्टर-10 के वर्धमान गार्डनिया

रेजीडेंशियल सोसायटी क्षेत्र से होते हुए वापस विश्वविद्यालय पर समाप्त होगी। इस दौरान

सुबह 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक इस मार्ग पर आम लोगों के आवागमन पर रोक रहेगी। पुलिस

ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें वैकल्पिक मार्गों का उल्लेख है। आमजन, वाहन

चालक और किसान बहालगढ़ से नेशनल हाईवे-334बी, आईटीआई चौक से नरेला रोड, मुरथल से कुराड

बाईपास, गोहाना रोड बाईपास से एनएच-44 और सब्जी मंडी चौक से कामी होते हुए सोनीपत-कुराड

बाईपास का उपयोग कर सकते हैं।

मैराथन

में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए विशेष रूट तैयार किया गया है। सोनीपत शहर से

आने वाले गोहाना रोड बाईपास, कुराड बाईपास, एनएच-44, जटवाड़ा, शुगर मिल फ्लाईओवर, सब्जी

मंडी चौक, कामी रोड, जीवीएम कॉलेज और देवडू रोड से होते हुए मुरथल-सोनीपत रोड पर सामान्य

पार्किंग तक पहुंचेंगे। सेक्टर-15, 12, 13, 16, 05, 06, 07, 08 और आसपास के गांवों

से आने वाले भी एनएच-44 से मुरथल पार्किंग तक पहुंचकर विश्वविद्यालय के गेट नंबर-3

के पास सीपेट से कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे। दिल्ली, राई, बहालगढ़, पानीपत, गन्नौर और

गोहाना से आने वाले प्रतिभागी भी मुरथल चौक से पार्किंग तक पहुंचेंगे। खरखौदा से आने

वाले एनएच-334बी और बहालगढ़ होते हुए पार्किंग तक जाएंगे।

उपायुक्त

ने बताया कि वीआईपी और अधिकारियों के लिए विश्वविद्यालय में गोर्गे महिला हॉस्टल और

ऑडिटोरियम के सामने पार्किंग की व्यवस्था है। अन्य प्रतिभागियों के लिए मुरथल रोड पर

सीपेट के पास खाली जमीन, रोडवेज चालक प्रशिक्षण केंद्र, आईआईटीएम कॉलेज परिसर, एरकाडियन

पार्टी लॉन, कुराड बाईपास पर सीएनजी पंप के पास, औद्योगिक क्षेत्र मुरथल और थाना मुरथल

में पार्किंग बनाई गई है। यह आयोजन नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और युवाओं को प्रेरित

करने का एक प्रयास है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub