चैत्र नवरात्र को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा

WhatsApp Channel Join Now
चैत्र नवरात्र को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा


चैत्र नवरात्र को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा


भागलपुर, 30 मार्च (हि.स.)। जिले में सुल्तानगंज प्रखंड के महेशी पंचायत के मोतीचक गांव स्थित चैत्र नवरात्र को लेकर रविवार को अजगैबीनाथ गंगा तट से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।

कलश शोभायात्रा गाजे बाजे-गाजे, डीजे, दर्जनों घोड़े और आकर्षक झांकियों के साथ नगर भ्रमण करते हुए गंगा तट पहुंची। जिसके बाद विद्वान पंडित पुरोहितों ने नियम निष्ठा के साथ कलश में गंगा जल भरवाया। कलश शोभायात्रा में लगभग दस हजार महिलाएं और युवतियां माथे पर कलश लिए शामिल हुई। शोभायात्रा गंगा तट से निकलकर सुल्तानगंज मुख्य चौक, दिलगौरी चौक, अब्जूगंज, नवादा, कोलगामा होते हुए महेशी, मोतीचक दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान मां के जयकारों से पुरा माहौल भक्तिमय बना रहा।

श्रद्धालु ने बताया मोतीचक गांव स्थित दुर्गा मंदिर प्रत्येक वर्ष चैत्र नवरात्र के मौके मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है। इसके पूर्व गंगा तट हर वर्ष कलश शोभायात्रा निकाली जाती है। जिसके बाद कलश स्थापित कर नवरात्र के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरुपों की पुजा अर्चना होती है। इस दुर्गा मंदिर से हजारों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। यही कारण है कि नवमी और दसवीं पूजा में भव्य ग्रामीण मेला का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में हर्षोल्लास का माहौल है।

उधर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा तट पर रविवार अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। बिहार झारखंड सहित अन्य प्रदेशों से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। जिसके बाद जल पात्र में गंगाजल भरकर अपने घर को ले गए। वहीं बांका, जमुई, नवादा और मिथिलांचल के विभिन्न इलाकों से पहुंचे सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु गंगा जल भरकर कांवर के साथ बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर के लिए पैदल रवाना हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story