जींद : माजरा खाप ने नप अध्यक्ष प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
जींद : माजरा खाप ने नप अध्यक्ष प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन


जींद, 24 मार्च (हि.स.)। सोमवार को नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता डा. राज सैनी से माजरा खाप पंचायत प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। चौधरी हरफूल जाट जुलानी के नाम से नरवाना रोड पर बड़ा गेट बनवाने की बात कही।

माजरा खाप पंचायत के प्रधान गुरविंदर सिंह संधू, सचिव महेंद्र सिंह सहारण, समुंद्र सिंह फोर ने बताया कि चौधरी हरफूल जाट जुलानी बहुत बड़े गोभक्त रहे हैं। अपने समय में उन्होंने 17 गोहत्तों को तुडवाने का काम किया था। अनेकों कसाइयों को मौत के घाट उतारा था। इसी जुर्म में उन्हें 27 जुलाई 1936 को फिरोजपुर जेल मे फांसी दी गई थी। इसी एवज में खाप पंचायतों ने हरफूल जाट जुलानी को सवाशेर की उपाधि से नवाजा है। यही नही दीन व दुखी महिलाओं की सहायता वो हमेशा करते थे। आज भी चौधरी हरफूल जाट जुलानी के किस्से बड़े बुढ़े खुब सुनाते हैं और चर्चा करते है।

युवा पीढ़ी इस ओर ज्यादा ज्ञान नही रखती है। ऐसे देशभक्त को समाज सदैव याद रखे, इसके लिए बड़ा गेट बनवाने का सरकार को काम करना चाहिए। इसे लेकर जल्द ही हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा से मिला जाएगा और हरफूल जाट जुलानी के नाम से बड़ा गेट बनवाने का अनुरोध करेगी। डा. राज सैनी ने खाप प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वो इस मांग को पूरा करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर रघबीर नंबरदार, कवल सिंह सहारण, सुरजमल सहारण, नरेश कुमार सरपंच जुलानी, सुमन सहारण आदि प्रतिनिधि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story

News Hub