प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत मिलेगा ढाई लाख रुपये का अनुदान

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत मिलेगा ढाई लाख रुपये का अनुदान


कानपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 की एक बार फिर से शुरुआत हो चुकी है। जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार की मंशा है कि सभी के पास उनका पक्का मकान हो सके। आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग झोपड़पट्टी और कच्चे मकानों से हटकर खुद के मकानों में रहें। जिसे लेकर आवेदकों की सहूलियत के लिए शासन की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। आवदेक ऑनलाइन ढाई लाख रुपये का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।

केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 एक बार फिर से देश के लोगों को आर्थिक लाभ पहुंचाने जा रही है। जिसके तहत कच्चे और झोपड़पट्टी वाले घरों में रह रहे लोगों के पास खुद की छत बनाने का सुनहरा मौका है। योजना के तहत आवेदक को ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

1- आवेदनकर्ता के पास नगर निगम सीमान्तर्गत अपनी स्वयं की भूमि के भूस्वामित्व सम्बन्धी दस्तावेज होने चाहिए।

2- आवेदनकर्ता का स्वयं का मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड व परिवार के एक अन्य सदस्य का आधार कार्ड आवश्यक है।

3- आवेदक का आय प्रमाण पत्र वार्षिक तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए।

4- आवेदक का जाति प्रमाण-पत्र

5- आवेदक का पैन कार्ड

6- बैंक पास बुक अनिवार्य है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story

News Hub