जींद : छात्तर सब यार्ड में धर्मकांटा लगने को मिली अप्रूवल

WhatsApp Channel Join Now
जींद : छात्तर सब यार्ड में धर्मकांटा लगने को मिली अप्रूवल


जींद, 25 मार्च (हि.स.)। छात्तर के सब यार्ड में मार्केटिंग बोर्ड द्वारा धर्मकांटा लगाया जाएगा। धर्मकांटा को लेकर मंगलवार काे अप्रूवल मिल गई है। 27 लाख रुपये की लागत इस पर खर्च होगी। जल्द धर्मकांटा लगाने को लेकर टेंडर लगाया जाएगा। किसानों, आढ़तियों द्वारा काफी लंबे समय से सब यार्ड बनने के बाद ही धर्मकांटा लगाने की मांग की जाती रही है। धर्मकांटा यहां नहीं होने के चलते किसानों को कई किलोमीटर दूर जाकर गेहूं की ट्राली का वजन करवाना पड़ता है।

सब यार्ड में धर्मकांटा होने से किसानों को कई किलोमीटर दूर का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। सीजन में छात्तर के अलावा कुचराना खुर्द, कुचराना कलां, डाहोला, थुआ, मांडी, गुरूकुल खेड़ा सहित आसपास के गांव के किसान अपनी फसल लेकर आते है। गेहंू के साथ-साथ धान के सीजन में भी पीआर धान की खरीद सब यार्ड में होती है। सब यार्ड आढ़ती एसोसिएशन पूर्व प्रधान ओमदत्त शर्मा ने बताया कि बीते दिनों उचाना से विधायक विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री से मिलकर धर्मकांटा लगाने की मांग की थी। मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन डीपी नैन ने बताया कि छात्तर सब यार्ड में लगने वाले धर्मकांटे को लेकर अप्रूवल मिल चुकी है। 27 लाख से धर्मकांटा बनेगा। जल्द इसको लेकर टेंडर लगा दिया जाएगा।

हैफेड को 57 किसानों ने बेची 800 क्विंटल सरसों

गत 15 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद हैफेड द्वारा की जा रही है। अब तक 57 किसानों ने हैफेड को 800 क्विंटल सरसों बेची है। कपास मंडी में शैड के नीचे सरसों की सरकारी खरीद चल रही है। हैफेड मैनेजर सुनीता देवी ने बताया कि सरकार के मापदंडों पर खरी उतरने वाली सरसों की फसल को खरीदा जा रहा है। आठ प्रतिशत तक नमी सरसों में होनी चाहिए। किसानों को चाहिए कि वो साफ, सुखी सरसों लेकर आए ताकि उनकी सरसों की फसल को मंडी में आते ही खरीदा जा सकें। जिस किसान की फसल वेरीफाइड होगी उसी को खरीदा जाएगा। 5950 रुपये प्रति क्विंटल भाव सरसों की फसल के इस बार तय किए गए है।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story

News Hub