बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार
नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के सुभाष प्लेस इलाके में बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान उत्तम नगर रवि और करण विहार निवासी दीपक उर्फ पंकज के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की गई नकदी 30 हजार रुपये, सोने की एक चूड़ी, एक हथौड़ी, एक कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
उत्तर पश्चिमी जिले के एडिशनल डीसीपी सिकंदर सिंह ने बताया कि 18 मार्च को थाना सुभाष प्लेस में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। इसमें बताया गया कि मकान संख्या 317, कोहाट एन्क्लेव, पीतमपुरा में एक अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर घर में रहने वालों पर हमला किया है। कॉल करने वाले ने घटनास्थल पर एम्बुलेंस भेजने का भी अनुरोध किया। पीसीआर कॉल मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को घटनास्थल पर उक्त घर की तीसरी मंजिल पर दो अलग-अलग कमरों में सड़ी-गली अवस्था में दो शव मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया। सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में मृतकों की पहचान मोहिंदर सिंह (70) और उनकी पत्नी दलजीत कौर (71) के रूप में हुई। आगे जांच में पता चला कि बुजुर्गों की देखभाल के लिए एक अटेंडेंट था जो घटना के बाद से गायब पाया गया। इससे मामले में और संदेह पैदा हो गया। पूछताछ में मृतक के बेटे मनप्रीत ने अटेंडेंट की पहचान उत्तम नगर निवासी रवि के रूप में की। हालांकि पिछले 3-4 दिनों से रवि ने बुजुर्गों की देखभाल के लिए अपनी जगह किसी दूसरे व्यक्ति को भेज दिया था। पुलिस ने रवि के घर पर छापा मारा कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि उसने अपने दोस्त दीपक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया हैं। रवि की निशानदेही पर पुलिस टीम ने आरोपित दीपक उर्फ पंकज दबोचा। उसकी तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पुलिस ने तीन जिंदा कारतूस और एक कट्टा बरामद किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी