बारामुला पुलिस ने प्रतिबंधित संगठनों के संबंध में जलाल साहिब ओल्ड टाउन में की छापेमारी
बारामुला, 27 मार्च (हि.स.)। एक महत्वपूर्ण अभियान में बारामुला पुलिस ने ओल्ड टाउन बारामुला के जलाल साहिब इलाके में छापेमारी की जिससे आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। यह छापेमारी विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर की गई।
डीएसपी मुख्यालय बारामुला अल्ताफ अहमद (जेकेपीएस) के नेतृत्व में एसएचओ बारामुला ऋषभ शुक्ला (आईपीएस) और डीओ ओल्ड टाउन के साथ एक पुलिस दल ने प्रतिबंधित संगठन मुस्लिम लीग के सदस्य इरफान अहमद कबाबी के आवास पर एफआईआर संख्या 12/2024 यूएपीए की धारा 10,13 के मामले में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान पोस्टर और मुस्लिम लीग के आई-कार्ड जैसी आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। इन सामग्रियों के स्रोत और उद्देश्य का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है।
बारामुला पुलिस ने लोगों से सहयोग करने, शांति और राष्ट्रीय अखंडता को खतरा पहुंचाने वाली किसी भी गतिविधि की सूचना देने का आग्रह किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता