मुख्यमंत्री सुक्खू ने बाबा साहिब सिंह बेदी के जन्मदिवस पर दी शुभकामनाएँ

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 27 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ऊना नगर के संस्थापक एवं गुरु नानक देव जी के वंशज, सिख धर्म के महान प्रचारक बाबा साहिब सिंह बेदी के पावन जन्मदिवस पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहिब सिंह बेदी ने अपने युवाकाल से ही सिख धर्म और गुरबाणी के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका जीवन समाज में एकता, सद्भावना और भाईचारे के संदेश को फैलाने के लिए प्रेरणास्त्रोत बना है। बाबा साहिब सिंह बेदी जी का तपस्वी जीवन हम सभी को मानवता और आपसी सहयोग की भावना को सशक्त बनाने की दिशा में प्रेरित करता है।

मुख्यमंत्री ने बाबा साहिब सिंह बेदी के योगदान की सराहना करते हुए उनके जीवन को याद किया और उनके कार्यों से प्रेरित होकर समाज में शांति और एकता की भावना को और मजबूत करने का संकल्प लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

Share this story

News Hub