हिमाचल में माफियाराज और भ्रष्टाचार की गिरफ्त में कांग्रेस सरकार : श्रीकांत शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल में माफियाराज और भ्रष्टाचार की गिरफ्त में कांग्रेस सरकार : श्रीकांत शर्मा


शिमला, 27 मार्च (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने शिमला में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ढाई साल के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने हिमाचल को अपराध, माफियाराज और कर्ज के दलदल में धकेल दिया है। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अब हिमाचल की जनता इस भ्रष्ट और कुशासन से तंग आ चुकी है और कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और अपराधियों को कांग्रेस सरकार का खुला संरक्षण मिल रहा है। शर्मा ने कहा कि राज्य में माफियाओं का तंत्र बेलगाम हो चुका है जिनमें खनन माफिया, चिट्टा माफिया, शराब माफिया, कबाड़ माफिया और ट्रांसफर माफिया शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे ईमानदार अधिकारियों को खुलेआम धमका रहे हैं और उनका उत्पीड़न कर रहे हैं।

श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि हर विभाग में रिश्वतखोरी और घोटाले चरम पर हैं। खाद्य आपूर्ति से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य तक, कांग्रेस नेताओं और उनके करीबी ठेकेदारों की लूट मची हुई है। उन्होंने चुनावों में किए गए वादों का भी जिक्र किया जिनमें 5 लाख नौकरियों, 1500 रुपये प्रति माह महिलाओं को देने, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और बागवानों को उचित दाम देने का वादा किया गया था। उन्होंने कहा कि इन वादों में से एक भी पूरा नहीं हुआ और कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया है।

श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस सरकार की वित्तीय बदहाली को भी उजागर किया जिसमें राज्य पर 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज चढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए जनता पर नए-नए टैक्स थोप रही है और महंगाई बढ़ा रही है।

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हिमाचल की जनता अब कांग्रेस सरकार के झूठ, भ्रष्टाचार और माफियाराज को समाप्त करने के लिए सड़कों पर उतर चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पूरी ताकत से जनता की आवाज को बुलंद कर रहे हैं और कांग्रेस सरकार के कुशासन को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

Share this story

News Hub