आईपीएल खेलों में नेपाल से 200 करोड़ की सट्टेबाजी का खुलासा, 11 भारतीय गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
आईपीएल खेलों में नेपाल से 200 करोड़ की सट्टेबाजी का खुलासा, 11 भारतीय गिरफ्तार


काठमांडू, 27 मार्च (हि.स.)। भारत में जारी आईपीएल खेलों में ऑनलाइन सट्टेबाजी कराने के आरोप में पुलिस ने 11 भारतीय नागरिक को काठमांडू से गिरफ्तार किया है। जांच में अब तक यहां से 200 करोड़ रुपये की ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा हुआ है।

केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) के प्रवक्ता एसपी सुधीर राज शाही ने गुरुवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि बुधवार देर रात को आईपीएल खेलों की लाइव सट्टेबाजी की सूचना मिली थी। इसके आधार पर देर रात को काठमांडू के बूढ़ानीलकंठ इलाके में एक किराए के मकान में छापा मार कर 11 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार हुए सभी भारतीय राजस्थान के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 19 से 28 साल के बीच की है।

गिरफ्तार होने वालों में सन्नी मीणा (24), मोहित वर्मा (25), पीयूष भारद्वाज (26), हरकेश दादिया (25), निशांत भारद्वाज (22), आकाश वर्मा (23), अंकित कुमार सैनी (19), संजू शुक्ला (23), राम सिंह जाट (28), लोकेश कुमार (19) और विकास कुमार (19) शामिल हैं। सीआईबी ने इस दौरान 34 मोबाइल फोन, पांच लैपटॉप, हिसाब किताब रखने वाली चार रजिस्टर, भारत के अलग-अलग बैंकों के 14 चेकबुक, भारतीय बैंकों के 27 एटीएम और अलग-अलग कंपनियों के 40 भारतीय सिमकार्ड बरामद किए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि सट्टेबाजी के लिए वाट्सऐप, फेसबुक मैसेंजर, टेलीग्राम, इंस्टा चैट, वी-चैट और सिग्नल जैसे ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है। सीआईबी के मुताबिक इनका मास्टरमाइंड नेपाल और भारत के बाहर किसी तीसरे देश में बैठकर इन सभी को निर्देशित करता है। उस शख्स से पकड़े गए किसी भी आरोपित ने आज तक न तो मुलाकात की है और न ही उसको कोई पहचानता है।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Share this story

News Hub