बजट सत्र : विपक्ष ने वक्फ संशोधन विधेयक व 65 फीसदी आरक्षण को लेकर किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
बजट सत्र : विपक्ष ने वक्फ संशोधन विधेयक व 65 फीसदी आरक्षण को लेकर किया प्रदर्शन


पटना, 27 मार्च (हि.स.)। बिहार विधानमंडल में बजट सत्र के आखिरी दिन गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले विपक्षी सदस्यों ने वक्फ संशोधन विधेयक एवं 65 फीसदी आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने और राज्य में भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन किया।

विपक्षी सदस्यों (राजद-भाकपा-माले) ने हाथों में पोस्टर लेकर विधानमंडल के पार्टिको में प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। आज विधानसभा में सामान्य प्रशासन, जीएसटी समेत कुल 5 नियमावली और रिपोर्ट पास कराई जाएंगी। वहीं विधान परिषद में गैर सरकारी सदस्यों के विधेयक और संकल्प संबंधी समिति का 212वीं रिपोर्ट पेश की जाएगी। राज्य सूचना आयोग के वित्तीय वर्ष 2018-19 का तीसरा और वित्तीय वर्ष 2019-20 का चौथी वार्षिक रिपोर्ट पेश होगी। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार की ओर से जवाब आना है, जिसमें बेतिया राज की एक लाख एकड़ भूमि से जुड़ा मामला शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story

News Hub