रामानुजगंज में खुली पंजाब नेशनल बैंक की पहली शाखा, जिले में पीएनबी की चौथी शाखा की हुई शुरुआत


बलरामपुर, 27 मार्च (हि.स.)। रामानुजगंज में पंजाब नेशनल बैंक की पहली शाखा का गुरुवार को मंडल प्रबंधक जगदीश राय, बैंक के अधिकारी कर्मचारी सहित शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया। यह बलरामपुर रामानुजगंज जिले में पंजाब नेशनल बैंक की चौथीं शाखा की शुरुआत हुई है। जिससे आम जनों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी इससे बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
वहीं मंडल प्रबंधक जगदीश राय ने रामानुजगंज बैंक की पहली शाखा की स्थापना के लिए बैंक के लिए बैंक कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने ने बताया कि इस शाखा को मिलाकर अब जिले में यह चौथी शाखा है। आने वाले समय में शंकरगढ़ और कुसमी में जल्द नए शाखा का उद्घाटन किया जाएगा।
इस दौरान मंडल प्रमुख डीजीएम जगदीश राय, मुख्य प्रबंधक रविन्द्र तिवारी, शाखा प्रबंधक अजीत कुमार, मार्केटिंग ऑफिसर कीर्ति बाखला, कैशियर अनमोल कुमार सहित शहर के गणमान्य नागरिक ओम जायसवाल, मनीष अग्रवाल, अरविंद दुबे, दीपक दुबे, शर्मीला गुप्ता सहित आमजन शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय