रोहिणी में एक व्यक्ति ने आत्महत्या की
नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। रोहिणी जिले के प्रेम नगर इलाके में एक व्यक्ति ने
खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान प्रेम नगर निवासी प्रशांत कौशिक के रूप में हुई है। उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छानबीन के दौरान पुलिस को शव के पास से अवैध कट्टा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने खुदकुशी की आशंका जताई है। पुलिस मृतक के परिवार वालों से पूछताछ कर जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना साेमवार की है। पुलिस को सुबह 10 बजे सूचना मिली कि प्रेम नगर इलाके में एक व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि उस व्यक्ति के सिर में गोली लगी है। पैर के पास एक कट्टा पड़ा है। पुलिस ने मौके पर क्राइम व एफएसएल टीम को बुलाया। टीम ने छानबीन कर साक्ष्य इकट्ठा किए।
परिवार वालों के संपर्क करने पर पता चला कि वह व्यक्ति खराद का काम करता था। घटना के समय घर में उसकी पत्नी और दो बच्चे मौजूद थे। पुलिस अधिकारी के अनुसार अभी तक परिवार के सदस्यों ने न तो कोई संदेह नहीं जताया है और न ही कोई सुसाइड नोट मिला है। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी