पुलिस ने शातिर वाहन चोरों को दबोचा

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। पूर्वी दिल्ली के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड (एएटीएस) ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपित संभल उप्र से दिल्ली आकर लग्जरी वाहन चोरी करते थे। पकड़े गए आरोपितों की पहचान दीपा सराय, मोहल्ला गैरतपुर, संभल, उप्र निवासी फरजान (32) और दीपा सराय, इमामबाड़ा के पास, संभल, उप्र निवासी अहतेशाम (29) के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की दो लग्जरी गाड़ियां फॉरच्यूनर और महिंद्रा थार बरामद की हैं। इनकी 70 लाख रुपये कीमत बताई जा रही है। आरोपित नकली चाबी की मदद से चंद की मिनटों में गाड़ियां चोरी कर लेते थे। पुलिस को इनके बाकी साथियों की तलाश है। आरोपितों से पूछताछ कर पुलिस इनके बाकी साथियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पूर्वी जिले के डीसीपी अभिषेक धानिया ने मंगलवार को बताया कि जिले की एएटीएस लगातार वाहन चोरों पर नजर रखता है। इस बीच टीम को सूचना मिली कि वाहन चोरी में शामिल दो बदमाश पेपर मार्केट गाजीपुर में चोरी की गाड़ी में सवार होकर आने वाले हैं। सूचना को पुख्ता कर टीम ने मौके पर जाल बिछा दिया।

इस बीच काले रंगे की थार गाड़ी में दो बदमाश वहां पहुंचे। उनको जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान गाड़ी 19 मार्च को न्यू फ्रेंड्स कालोनी एरिया से चोरी पाई गई। उसके बाद दोनों गिरफ्तार किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story

News Hub