बलरामपुर : पंचायत सचिवों की हड़ताल जारी, मंत्रिमंडल की सदबुद्धि के लिए किया हवन

WhatsApp Channel Join Now
बलरामपुर : पंचायत सचिवों की हड़ताल जारी, मंत्रिमंडल की सदबुद्धि के लिए किया हवन


बलरामपुर, 25 मार्च (हि.स.)। प्रदेश स्तरीय पंचायत सचिव संघ अपनी एक सूत्री मांग को लेकर 17 मार्च से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठे हुए है। आज मंगलवार को सचिव संघ के राजपुर इकाई के द्वारा माता कर्मा जयंती पर सचिवों ने छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल की सदबुद्धि के लिए हवन पूजन किया।

उल्लेखनीय है कि 17 मार्च से प्रदेश स्तरीय पंचायत सचिव संघ शासकीयकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है। पंचायत सचिवों के हड़ताल के कारण पंचायतों के सभी कामकाज ठप पड़ गए है। भाजपा के घोषणा पत्र में 1995 से कार्यरत पंचायत सचिवों के शासकीयकरण को अति आवश्यक मानते हुये शीघ्र ही शासकीयकरण करने का भरोसा दिया था। जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री के द्वारा मोदी की गारंटी को पूरा करने हेतु तत्काल कमेटी गठन की गई थी। पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के लिए कमेटी का गठन कर प्रतिवेदन भी प्रस्तुत कर दी गई है परंतु अभी तक इस पर कोई ठोस पहल नहीं उठाया गया।

पंचायत सचिवों का कहना है कि इस बार आर या पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। जब तक हमलोगों की मांगे पूरी नही हो जाती है, तब तक हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे। आज हड़ताली स्थल पर ही उन्होंने मंत्रीमंडल के सदबुद्धि के लिए पूरे विधि विधान से माता कर्मा जयंती पर हवन पूजन का कार्यक्रम किया।

इस दौरान सचिव संघ राजपुर अध्यक्ष अशोक गुप्ता, उपाध्यक्ष लालसाय प्रजापति, सचिव शेखर कुजूर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अगस्तुस टोप्पो, कृष्णानंद तिवारी, देवीदयाल मरावी, जयपाल सिंह,कल्लू राम, सुनील तिवारी, प्रदीप जायसवाल, रामप्रसाद पैकरा, मदन राम, नोहर साय, नंदलाल यादव, रामदीन राम सहित अन्य ग्राम पंचायतों के सचिवगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

Share this story

News Hub