गायत्री परिवार एक हजार साधक तैयार करेगा, चल रही तैयारी

धमतरी, 25 मार्च (हि.स.)। जिला संयुक्त समन्वय समिति की बैठक में आज गायत्री शक्तिपीठ धमतरी में कुरुद, मगरलोड, नगरी एवं भखारा ब्लाक के एक सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने माताजी जन्म शताब्दी समारोह 2026 को भव्यतापूर्वक मनाने का संकल्प लिया।
जिला समन्वयक दिलीप नाग ने बताया कि अभियान को दिव्यता प्रदान करने जिलेभर से नौ एवं 40 दिवसीय अनुष्ठान करने वाले 1000 साधक तैयार करने, चैत्र नवरात्रि की पंचमी की शाम को जिले भर में 108 स्थानों पर एक साथ एक ही समय में जन्म शताब्दी दीप यज्ञ का आयोजन करने टोलियों का गठन किया गया। इसी क्रम में गृहे गृहे यज्ञ अभियान अंतर्गत दस हजार परिवारों में गायत्री यज्ञ एवं उपासना, 108 गांवों एवं वार्डों में तीन एवं पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का लक्ष्य रखा गया है। इसमहत्वपूर्ण अभियान को पूरा करने का निर्णय लिया गया।
दिलीप नाग ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री - परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रमुख डा प्रणव पंड्या के मार्गदर्शन में - विशाखापत्तनम से निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 12807 को हरिद्वार - उत्तराखंड तक बढ़ाने मांगपत्र रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, महा प्रबंधक एवं रेल प्रबंधक मुरादाबाद को भेजा गया है। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ धमतरी की प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी खिलेश्वरी किरण ने कहा कि शांतिकुंज द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों को हम सभी को मिलजुल कर पूरा करना है। नारियों को और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया। गायत्री परिवार छुही के गायत्री परिजन ने नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अजय ध्रुव एवं ब्लाक समन्वयक नगरी रामकुमार सामरथ को श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। अछोटा निवासी धनंजय देवांगन द्वारा शक्तिपीठ धमतरी को एक हजार रुपये राशि दी गई।
कार्यक्रम में राजकुमार साहू, ट्रस्टी गण शेखन साहू, रेखराम साहू, पारसमणि साहू, यशोदा साहू, माया साहू, पुरूषोतम निर्मलकर, श्रीमती यशोदा देवांगन, टीकाराम साहू, कौशल साहू, शकुन कश्यप, लक्ष्मी साहू, सुभाषिनी साहू, गीता साहू, सावित्री पटेल समेत बड़ी संख्या में पांचों ब्लाक के परिजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक दिलीप नाग एवं पुरोहित नारायण कौशिक व आभार प्रदर्शन ब्लाक समन्वयक उगेश बंसोर ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा