चैत्र नवरात्र में हिमाचल के शक्तिपीठों में 14 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

शिमला, 06 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के प्रमुख शक्तिपीठों में चैत्र नवरात्र 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। 30 मार्च से 5 अप्रैल तक चैत्र नवरात्र में प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में कुल 14,15,202 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। पुलिस मुख्यालय शिमला द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य के सात प्रमुख शक्तिपीठों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और माता के दरबार में शीश नवाया।
सबसे अधिक 5,63,577 श्रद्धालु देहरा स्थित श्री ज्वालामुखी माता मंदिर पहुंचे। इसके बाद सिरमौर के श्री माता बाला सुंदरी मंदिर में 2,77,500, बिलासपुर के श्री नैना देवी मंदिर में 2,52,700 और ऊना के श्री चिंतपूर्णी मंदिर में 1,00,800 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। देहरा के ही श्री बगलामुखी माता मंदिर में 81,975 कांगड़ा स्थित श्री ब्रजेश्वरी माता मंदिर में 68,650 और श्री चामुंडा देवी मंदिर में 70,000 श्रद्धालु पहुंचे।
श्रद्धालुओं की इस भारी आमद के साथ प्रदेश में वाहनों की आवाजाही भी अत्यधिक रही। पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार नवरात्र अवधि में कुल 12,311 भारी वाहन और 51,123 हल्के वाहन शक्तिपीठों की ओर रवाना हुए। इसके अतिरिक्त 40,413 दोपहिया वाहन भी मंदिरों की ओर जाते देखे गए।
पुलिस मुख्यालय ने श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न जिलों की पुलिस द्वारा किए गए प्रबंधों की सराहना की गई है। ट्रैफिक स्टाफ, होम गार्ड्स और स्वयंसेवक संगठनों ने भी यातायात नियंत्रण, पार्किंग प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चौबीसों घंटे तैनात पुलिस बल और सेवा भावना से ओतप्रोत कर्मियों ने श्रद्धालुओं को निर्बाध दर्शन का अवसर प्रदान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा