पानीपत में पुलिस का ऑपरेशन आक्रमण 32 आरोपियों को किया गिरफ़्तार

पानीपत, 6 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने शहर में बढ़ते अपराध को अपराध को रोकने के लिए रविवार को ऑपरेशन आक्रमण चलाया, छह घंटे चले आपरेशन में पुलिस की 81 टीमों ने 34 आरोपों को पकड़ा। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि शहर में अपराध को रोकने के मकसद से ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया जिसके तहत जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 81 टीमें बनाकर जिसमे कुल 330 जवानों को शामिल कर सभी को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिए थे।
सभी टीमें सुबह छह बजे से ही अपने-अपने क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ शुरू हो गई थी। सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक चलाए गए ऑपरेशन आक्रमण अभियान के तहत पुलिस की टीमों ने अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर अवैध शराब की तस्करी करते 10 आरोपियों को व सट्टा खाइवाली करते चार आरोपियों को काबू किया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 122 बोतल अवैध देसी शराब, नौ लीटर कच्ची शराब और जुआ सट्टा खाइवाली में प्रयुक्त तीन मोबाइल, एक कंप्यूटर व दाव पर लगी 10367 रूपये की नगदी बरामद की। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट तहत 10 अभियोग व गेम्बलिग एक्ट के तहत तीन अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।इसके साथ ही पुराने आपराधिक मामलों में फरार चल रहे 20 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। इसी के साथ अभियान के तहत हाईवे पर लेन ड्राइविंग के नियमों की उल्लंघना करते पाए जाने पर 272 भारी वाहनों के चालान किए गए । पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि शहर में अपराधों को रोकने के लिए भविष्य में भी इस तरह के ऑपरेशन चलाए जाते रहेंगे ।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा