सुन्नी में स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं को मिली नई उड़ान : विक्रमादित्य सिंह

WhatsApp Channel Join Now
सुन्नी में स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं को मिली नई उड़ान : विक्रमादित्य सिंह


शिमला, 6 अप्रैल (हि.स.)। रोटरी क्लब शिमला और नगर परिषद सुन्नी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सुन्नी में एक बहुविशेषज्ञता मेगा स्वास्थ्य जांच एवं नि:शुल्क रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह रहे। शिविर में सुन्नी शहर और आसपास की पंचायतों से आए 575 से अधिक लोगों ने विभिन्न रोगों की जांच करवाई।

इस अवसर पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है और इस तरह के शिविरों से स्थानीय लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं घर द्वार पर मिलती हैं। उन्होंने रोटरी क्लब शिमला की जनसेवा की सराहना करते हुए कहा कि क्लब लंबे समय से समाज के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।

सुन्नी स्कूल को मिलेगा डे-बोर्डिंग स्कूल का लाभ

मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई 'राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल' योजना के अंतर्गत सुन्नी स्कूल को चयनित किया गया है। इसके आधुनिकीकरण के लिए 5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से पहली किस्त के रूप में 1 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। साथ ही भविष्य में क्लस्टर आधारित स्कूल प्रणाली लागू की जाएगी, जिससे क्षेत्र के 8 से 10 स्कूलों को एकीकृत कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, खेल और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

पेयजल और पुस्तकालय योजनाओं का किया ऐलान

सुन्नी शहर में जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 25 करोड़ रुपये की लागत से एक नई पेयजल योजना पर कार्य चल रहा है, जिसका 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। मंत्री ने जानकारी दी कि आगामी तीन माह में यह योजना पूरी तरह से चालू हो जाएगी। इसके अलावा, सामुदायिक भवन के पास 1.5 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना का भी प्रस्ताव है, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को लाभ मिलेगा।

स्वास्थ्य सेवाओं में आधुनिक तकनीकों का समावेश

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकों को शामिल कर रही है। शिमला के आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी मशीनें स्थापित की जा रही हैं, जिससे जटिल शल्य क्रियाओं में बेहतर परिणाम मिल सकेंगे।

‘स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर, स्वस्थ नागरिक’ अभियान

उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में 5 फरवरी से 9 अप्रैल तक 'स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर, स्वस्थ नागरिक' अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बेहतर कार्य प्रदर्शन करने वाली नगर परिषदों और पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि सुन्नी नगर परिषद इस अभियान में उदाहरण प्रस्तुत करेगी।

जनसेवा का आदर्श बना शिविर

रोटरी क्लब शिमला के अध्यक्ष इंजीनियर सौरभ राज सूद ने बताया कि क्लब पिछले 66 वर्षों से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है। इस शिविर में जनरल मेडिसिन, हड्डी रोग, नेत्र रोग, ईएनटी, बाल रोग, स्त्री रोग, त्वचा रोग और दंत चिकित्सा समेत विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सेवाएं दीं। पार्थ लैब के सहयोग से नि:शुल्क रक्त जांच और अन्य नैदानिक सेवाएं भी उपलब्ध करवाई गईं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story