पंचकूला के सेक्टर-एक में बनेगा अटल चौक और अटल पार्क

WhatsApp Channel Join Now
पंचकूला के सेक्टर-एक में बनेगा अटल चौक और अटल पार्क


चंडीगढ़, 6 अप्रैल (हि.स.)। रामनवमी के पावन अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला वासियों को दो सौगात देने का कार्य किया। मुख्यमंत्री ने माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स सेक्टर-एक में रविवार को अटल चौक व अटल पार्क के निर्माण का शिलान्यास किया।

अटल चौंक व पार्क पर लगभग 16 करोड़ की राशि खर्च होगी। अटल चौक माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स से सुखना लेक जाने वाले मार्ग पर बनाया जा रहा है। इस चौक का कुल 40 फीट का डायमीटर होगा। चौक को भव्य बनाने के लिए फव्वारे व लाइटें लगाई जाएंगी। इसके अलावा चौक के मध्य में धौलपुर पत्थर का कमल का फूल बनाया जाएगा।

इस कार्य पर लगभग 46.50 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इसी प्रकार 2.25 एकड़ भूमि पर अटल पार्क भी बनाया जाएगा, जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया। अटल पार्क को रमणीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस पर कुल 15 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी और यह पार्क लगभग 9 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। पार्क के मध्य में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की धातु से बनी बड़ी प्रतिमा लगाई जाएगी। इसके अलावा पार्क में 13 विभिन्न तरह की वाटिकाएं भी बनाई जाएंगी, जिनमें वन्य जीव वाटिका, सुगंध वाटिका, आयुर्वेदिक वाटिका, सांस्कृतिक वाटिका, कलाकृति वाटिका, विज्ञान वाटिका आदि शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story