विश्वविद्यालय थाना प्रभारी के विरोध में पार्षद ने किया अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

भागलपुर, 24 मार्च (हि.स.)। जिले के विश्वविद्यालय थाना प्रभारी के अन्याय के विरोध में भागलपुर वार्ड नंबर 13 के पार्षद सह सशक्त स्थाई समिति के सदस्य रंजीत मंडल सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भूखे मर जाऊंगा लेकिन न्याय लेकर रहूंगा। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, राज्यपाल, नेता प्रतिपक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त अनुमंडल पदाधिकारी, महापौर और उपमहापौर से न्याय की गुहार भी लगाई है।
पार्षद रंजीत मंडल ने कहा कि विश्वविद्यालय थाना प्रभारी मेरे साथ अत्याचार कर रहे हैं। मेरे आइसक्रीम पार्लर में कुछ दिन पहले आग लगी थी। उसी दिन इसकी सूचना आवेदन के माध्यम से दिया। लेकिन इस पर कोई रिस्पांस नहीं लिया गया। ऊपर से मुझे ही रेप, अटेम्प्ट टू मर्डर और आर्म्स एक्ट लगाकर फर्जी एफआईआर दर्ज कर मुझे ही तंग किया जा रहा है। मुझे ही परेशान किया जा रहा है। जिसके चलते मैं आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हूं और अगर मेरी बात नहीं मानी गई तो मैं भूखे जान दे दूंगा लेकिन न्याय लेकर रहूंगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर