रक्सौल निवासी बीटेक के छात्र की नोएडा में संदिग्ध मौत

WhatsApp Channel Join Now
रक्सौल निवासी बीटेक के छात्र की नोएडा में संदिग्ध मौत


-परिजनो ने जतायी हत्या की आशंका

पूर्वी चंपारण,20 मार्च (हि.स.)।नोएडा में रहकर पढ़ाई कर रहे बिहार के रक्सौल के हरैया गांव निवासी बीटेक छात्र निशांत कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे में पंखे से लटका मिला। सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, परिजन ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार किया है और दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है।

मृतक निशांत कुमार शारदा यूनिवर्सिटी, नोएडा में आर्किटेक्चर से बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र था। होली के मौके पर वह 7 मार्च को अपने पैतृक गांव हरैया आया था और परिवार के साथ धूमधाम से त्योहार मनाया। 15 मार्च को वह वापस नोएडा चला गया।

परिवार को आशंका है,कि उसके दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी है। निशांत के पिता भरत प्रसाद कुशवाहा ने दावा किया कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता। उनका आरोप है कि निशांत के ही दोस्तों ने उसे मारकर पंखे से लटका दिया। उन्होंने नेपाल के बीरगंज निवासी मनीषा पटेल और निशांत के दोस्त प्रियांशु पर गंभीर आरोप लगाए हैं।मृतक के पिता के अनुसार, मनीषा पटेल पहले निशांत से प्रेम करती थी, लेकिन बाद में उसका रिश्ता निशांत के दोस्त प्रियांशु से हो गया। इसी विवाद के चलते मनीषा और प्रियांशु ने मिलकर निशांत की हत्या कर दी।

परिजन ने कहा कि जब शव को देखा गया तो ऐसा लग रहा था कि उसे जानबूझकर पंखे से टांगा गया हो।घटना की सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजन से बयान लेकर आवेदन लिया है और हर पहलू से जांच कर रही है। फिलहाल, पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन परिजनों के आरोपों के बाद मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।इधर मौत की खबर मिलते ही परिजन का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। निशांत का शव पैतृक गांव हरैया पहुंचने के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।सभी इस घटना से स्तब्ध हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story

News Hub