वाराणसी : संविलियन विद्यालय रसूलगढ़ में वार्षिकोत्सव संपन्न, निपुण बच्चों का हुआ सम्मान

वाराणसी। नवशहरी गांव रसूलगढ़ स्थित संविलियन विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर निपुण बच्चों को सम्मानित किया गया और कक्षा 8 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कक्षा 8 के बच्चों के लिए आयोजित विदाई समारोह में अध्यापिका दामिनी मिश्रा द्वारा गाया गया विदाई गीत आकर्षण का केंद्र रहा और सभी ने उनकी प्रस्तुति की सराहना की। सहायक अध्यापक मुन्ना प्रसाद ने छात्रों को दिए गए संस्कारों की याद दिलाते हुए कहा कि अनुशासन और सम्मान ही उनके व्यक्तित्व की सबसे बड़ी पूंजी है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मनकेसरी देवी ने कक्षा 1 और 2 के निपुण छात्रों को कॉपी और पेंसिल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्य गिरीश चंद यादव, विनोद कुमार मिश्रा, प्रियंका जायसवाल, ममता पाल सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।