शिक्षकों को किया गया सम्मानित


रामगढ़, 21 मार्च (हि.स.)। झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत संचालित प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय निहार शांति इंग्लिश लिटरेसी प्रोग्राम के अंतर्गत, उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने विद्यालय में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू किया। इन शिक्षकों ने न केवल कार्यक्रम के सभी चरणों को पूर्ण किया, बल्कि छात्रों में अंग्रेजी भाषा के प्रति आत्मविश्वास भी बढ़ाया।
शुक्रवार को ऐसे 39 चयनित शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन गांधी मेमोरियल सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस सभागार में किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी, कुमारी नीलम ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर चयनित शिक्षकों को डीईओ और एडीपीओ के द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
डीईओ ने सम्मान समारोह में शिक्षकों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार चेंज मार्क बन विद्यालय स्तर पर छात्रों के बेहतरी का मंत्र साझा किया। एडीपीओ नलिनी रंजन द्वारा प्रोग्राम सम्बंधित शिक्षकों से प्रतिक्रिया ली गई। उन्होंने इस वर्ष भी प्रतिष्ठित एफएलएन चैंपियनशिप (पहले वर्ड पॉवर चैंपियनशिप) में छात्रों के प्रतिनिधित्व के लिए मनोबल बढ़ाया गया।
वर्ड पॉवर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में रामगढ़ की छात्र निविका कुमारी ने राज्य स्तर प्रतियोगिता में परचम लहराया। राष्ट्र स्तर की मुंबई में आयोजित प्रतियोगिता में दूसरा रैंक प्राप्त किया। उसी प्रकार रामगढ़ के छात्र आदर्श कुमार ने राज्य स्तर में तीसरा रैंक प्राप्त किया। यह सफलता शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन एवं गर्ल रामगढ़ कैंट स्कूल की शिक्षिका आरती कुमारी एवं विद्यालय टीम के अथक प्रयास से संभव हो पाया हैं।
इस वर्ष प्रोगाम में रामगढ़ जिले के कुल 1684 शिक्षक पंजीकृत हुए। इनमें से उपस्थित 33 उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग सभी शिक्षकों के इस सराहनीय प्रयास की सराहना करता है और विद्यालयों में इस कार्यक्रम को और प्रभावी तरीके से लागू करने तथा छात्रों के उत्साह को निरंतर बनाए रखने की उम्मीद करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश