वाराणसी : विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के नवशहरी गांव रुस्तमपुर में शुक्रवार सुबह एक महिला ने पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
55 वर्षीय सुंदरी देवी, पत्नी स्वर्गीय तुफानी मौर्य, ने घर में पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के दो बेटे और दो बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा राजू अपनी पत्नी के साथ बेंगलुरु में रहता है, जबकि छोटा बेटा राजेश उर्फ राजा घर पर रहकर ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है।
चौकी प्रभारी चिरईगांव अनिल कुमार ने बताया कि मृतका के पुत्र राजेश ने पुलिस को सूचना दी कि जब वह ऑटो चलाकर घर लौटा, तो उसने अपनी मां को पंखे से लटका पाया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।