तालाब में जहर डालने से 5 लाख की मछलियां मरी,तीन नामजद


पूर्वी चंपारण,20 मार्च (हि.स.)। जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के बरकुरवा गांव में एक तालाब में जहर डालकर लगभग 5 लाख की मछली को मारकर नुकसान करने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर मछली पालक किसान दुखन सहनी ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही तीन लोगों को आरोपित किया है।
अपने आवेदन मे आरोप लगाया है कि जब वह रात्रि दस बजे के करीब पोखरा की रखवाली करने जा रहा था,तभी देखा कि चनेश सहनी, रंजीत उर्फ भुअर सहनी एवं नागेन्द्र सहनी तीनों पिता बैद्यनाथ सहनी उसके पोखरा में घुसकर मछली मारने वाला जहर डाल रहा है,जिसके बाद उसने हो हल्ला किया, तो तीनों व्यक्तियों द्वारा जान मारने की नियत से उसपर हमला कर दिया गया , फिर उसने किसी तरह से अपनी जान बचाई। इसके साथ ही तीनों आरोपित रंगदारी के रूप में तीन लाख रुपए की मांग किए है,जिसे नहीं देने पर फिर से पोखरा में जहर डालने की धमकी दी गई।
पीड़ित ने पोखरा में जहर डालने से लगभग पांच लाख रुपए की मछली का नुकसान होने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार