फाइनेंसर के नाम पर गाड़ियों से अबैध वसूली मामले में पांच पर प्राथमिकी दर्ज


-एक गिरफ्तार,तीन ट्रक जप्त
पूर्वी चंपारण,23 मार्च (हि.स.)। जिले में संग्रामपुर-अरेराज हाजीपुर मुख्य पथ एसएच-74 भवानीपुर मठ के समीप सड़क किनारे गाड़ी रोकर अवैध वसूली मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक को गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने स्वयं एफआईआर दर्ज कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि भवानीपुर मठ एसएच 74 सड़क किनारे अपाची बाइक लगा कर चार व्यक्ति गाड़ियों से किश्ती, फिटनेस, सर्टिफिकेट व प्रदूषण फेल आदि कागजात के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं।वहां पहुचने पर अपाची बाइक छोड़ कर चारो भागने लगे जिस पर पुलिस बल ने खदेड़ कर बाबुल कुमार उर्फ गोलू कुमार पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरन जानकारी मिली कि पश्चिम चंपारण थाना मझौलिया के रवि पाण्डेय (फाइनेन्सर) के कहने पर भवानीपुर गांव के अवनीश कुमार, प्रियांशु कुमार,बाबुल कुमार उर्फ कुणाल ठाकुर व अभिषेक कुमार गाड़ी रोकते हैं व किस्ती, फिटनेस, प्रदूषण फेल होने के नाम पर गाड़ी वालो से अवैध वसूली करते है।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बाबुल कुमार उर्फ गोलु कुमार से पूछताछ की जारी है।वही तीनो ट्रक को जप्त कर मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार