सोनीपत में पुलिस ने चलाया नशे के खिलाफ अभियान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में पुलिस ने चलाया नशे के खिलाफ अभियान


सोनीपत, 26 मार्च (हि.स.)।

गन्नौर

में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) नशे के खिलाफ प्रभावी अभियान

चला रहा है। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा और पुलिस अधीक्षक

पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में नशा मुक्त हरियाणा का सपना साकार हो रहा है।

इसके तहत

जागरूकता कार्यक्रम जैसे नून लौटा, बकेट चैलेंज और रामगुरूकुल गमन आयोजित किए जा रहे

हैं। ये पहल सोशल मीडिया के जरिए जन-जन तक पहुंच रही हैं। युवा, खिलाड़ी और समाज के

प्रतिष्ठित लोग इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

गन्नौर

के जन चेतना स्पोर्ट्स क्लब में बुधवार को बकेट चैलेंज अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम

किया गया। क्लब संचालक विनोद शर्मा के नेतृत्व में पानीपत और कुरुक्षेत्र की क्रिकेट

टीमों ने भाग लिया।

एनसीबी के जागरूकता एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा

ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत

कराया और बताया कि हरियाणा सरकार नशा मुक्त समाज के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. वर्मा ने

कहा कि 2023 में 3823 मामले दर्ज कर 5918 अपराधियों को सजा दिलाई गई, जबकि 2024 में

3330 मामले दर्ज कर 5201 तस्करों को जेल भेजा गया।

इस मौके पर राजेश कौशिक ने कहा कि वर्तमान समय में

नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान बेहद जरूरी है। यह पहल हरियाणा को दूध-दही का खाना वाला

राज्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub