लूटी हुई तीन मोटरसाइकिल,छह मोबाइल के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
लूटी हुई तीन मोटरसाइकिल,छह मोबाइल के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार


अररिया, 02 अप्रैल(हि.स.)।

अररिया जिला पुलिस ने हाइवे सहित अन्य सड़कों पर चलने वाले बाइक सवार को अपना निशाना बनाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से तीन लूटी हुई मोटरसाइकिल सहित छह मोबाइल बरामद किया है। जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय में दी।गिरफ्तार गैंग के सदस्यों में नगर थाना क्षेत्र के गैयारी वार्ड संख्या 15 के गुलशन कुमार पिता नरेश यादव,रामपुर कोदरकट्टी के इमरान सालिक पिता सालकिन आलम और चातर के तिरहुत बिट्टा के फिरोज पिता अलाउद्दीन है।

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 मार्च को बौसी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर दियारी के रहने वाले मो. ईशा पिता रमजानी अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से अपने होंडा शाईन एसपी मोटरसाईकिल संख्या बीआर 38 एएफ 2608 से लौट रहे थे। आरएस थाना अन्तर्गत चन्द्रदेई में मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियार का भय दिखाकर उनसे मोटरसाईकिल एवं मोबाईल लूट लिया गया था। जिसके संदर्भ में आरएस थाना कांड संख्या-56/2025, दिनांक 29.03.2025, धारा-309 (4) बीएनएस के तहत दर्ज की गयी। पुनः दिनांक 30 मार्च को बनगामा के तबरेज आलम पिता अफरोज आलम से मोटरसाईकिल संख्या बीआर 11 एएच 6986 से जाने के क्रम में रात्री साढ़े नौ बजे चन्द्रदेई भमरा पुल के पास घात लगाकर तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा देशी कट्टा का भय दिखाकर मोटरसाईकिल,मोबाईल एवं 5 हजार रुपये छीन लिया गया था।

इस संदर्भ में आरएस थाना कांड संख्या-57/2025, दिनांक 31.03.2025, धारा-309 (4) बीएनएस के तहत दर्ज की गयी। एसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में डीआईयू, थानाध्यक्ष आरएस, थानाध्यक्ष अररिया नगर के साथ एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा घटना की तकनिकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ सूचना संकलन करते हुए आरएस थाना कांड संख्या-56/2025 में लूटी गई मोटरसाईकिल और मोबाईल बरामद किया गया और आरएस थाना कांड संख्या-57/2025 में लूटी गई मोबाईल एवं घटना में उपयोग में लाया गया मोटरसाईकिल को बरामद किया गया । घटना करने में बरामद लाल काला रंग का हिरो ग्लैमर मोटरसाईकिल अररिया थानान्तर्गत आजाद कॉलोनी से चोरी गई थी, जिसके संदर्भ में अररिया थाना कांड संख्या-101/2025, दिनांक-08.03.2025, धारा-303 (2) दर्ज की गयी थी।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से छह मोबाइल,पल्सर सहित तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

छापेमारी दल में आरएस थानाध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी,नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक,नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार,एसआई ऋषि राज, आराधना कुमारी,अंकुर,आरएस अपर थानाध्यक्ष विनोद कुमार,एसआई पुजा कुमारी,त्रिपुरारी कुमार,एएसआई गणेश साह शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story

News Hub