डीएम के जनता दरबार में53 मामलों का किया ऑन-द-स्पॉट निपटारा

WhatsApp Channel Join Now
डीएम के जनता दरबार में53 मामलों का किया ऑन-द-स्पॉट निपटारा


नवादा,28 मार्च (हि.स.)।डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन कर 53 मामले प्रस्तुत मामलों का निपटारा किया गया। जनता दरबार में आए मामलों में विभिन्न प्रकार की शिकायतें थीं, जिनमें सड़कें, पानी, बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य बुनियादी सुविधाएं शामिल थी। कुछ मामलों में लोगों ने अपनी संपत्ति से संबंधित विवाद, स्थानीय सरकारी योजनाओं में देरी और रोजगार के अवसरों की कमी को लेकर भी शिकायतें दर्ज कराईं।

जनता दरबार में हिसुआ थेन के भोला बिगहा के विजय शर्मा द्वारा भूमि मजिमार्जन के संबंध में, प्रखंड-अकबरपुर, पोस्ट-कुसुम्हार, ग्राम-कुलना के ग्रामीण जनता द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण के संबंध में, अंचल-नवादा, शोभनाथ मंदिर के बगल की रंजु देवी द्वारा विद्युत में गड़बड़ी के संबंध में, प्रखंड-नवादा, पंचायत-लोहरपुरा, ग्राम-सिकंदरा के अंबिका प्रसाद चौधरी द्वारा जमीन को अवैध रूप से घेराबंदी के संबंध में, थाना-अकबरपुर, ग्राम-माधोपुर की सोनी देवी द्वारा घर के सामने से नाली रास्ते के संबंध में, प्रखंड-हिसुआ के कमलेश सिंह द्वारा जमीन मापी पूर्ण नहीं करने के संबंध में, थाना-रोह, पंचायत-भट्टा, पोस्ट-कोसी, ग्राम-भट्टा की उरवा देवी द्वारा सरकारी लगान रसीद निर्गत करने के संबंध में, थाना-रजौली, ग्राम-चौथा के दिलीप कुमार दास द्वारा मानदेय पर ड्यूटी लगाने के संबंध में आवेदन दिया गया।

कुछ आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन कर दिया गया और कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी के पास शिकायतों के निष्पादन के लिए भेज दिया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी से बात कर जनता की शिकायतों का समाधान एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में आए कुछ लोगों ने सरकार की पहल को सराहा।जनता दरबार में अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

Share this story

News Hub